भारत बना इलेक्ट्रॉनिक्स हब: 4 लाख करोड़ के पार पहुंचा निर्यात

देश के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात ने एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए वर्ष 2025 में चार लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वर्ष 2026 में यह रफ्तार और तेज होगी, क्योंकि देश में चार सेमीकंडक्टर प्लांट इस साल व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने जा रहे हैं।
सरकारी अनुमानों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में देश में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन करीब 11.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि निर्यात 3.3 लाख करोड़ रुपये रहा। मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात से न केवल बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा हो रहा है, बल्कि विदेशी मुद्रा आय में भी वृद्धि हुई है। वर्तमान में मोबाइल फोन उद्योग देश के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रीढ़ बना हुआ है।
रिकॉर्ड निर्यात, बढ़ता भरोसा
मोबाइल निर्माताओं के उद्योग निकाय इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के अंत तक देश में मोबाइल फोन उत्पादन 75 अरब डॉलर (करीब 6.76 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंचने की उम्मीद है। इसमें से 30 अरब डॉलर (लगभग 2.7 लाख करोड़ रुपये) से अधिक का निर्यात शामिल होगा।
वर्ष 2024-25 में देश में 5.5 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बनाए गए थे, जिनमें से करीब दो लाख करोड़ रुपये का निर्यात हुआ। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के को-फाउंडर और रिसर्च वीपी नील शाह ने कहा कि चीन पर अमेरिकी टैरिफ के बाद भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाकर एपल देश के लिए एक ‘पोस्टर चाइल्ड’ बन गया है। उनके मुताबिक, 2025 में भारत में करीब 30 करोड़ मोबाइल फोन का उत्पादन होगा और हर चार में से एक स्मार्टफोन का निर्यात किया जाएगा।
एपल ने घरेलू बाजार में रिकॉर्ड 50 लाख आईफोन की सप्लाई की
वहीं, इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की तीसरी तिमाही में एपल ने घरेलू बाजार के लिए एक तिमाही में रिकॉर्ड 50 लाख आईफोन की सप्लाई की। एपल प्रीमियम (53,000 से 71,000 रुपये प्रति यूनिट कीमत वाले स्मार्टफोन) और सुपर-प्रीमियम सेगमेंट (71,000 रुपये प्रति यूनिट से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन) दोनों में अग्रणी रहा। सितंबर तिमाही में इसने देश के स्मार्टफोन बाजार की वृद्धि को गति दी। अनुमानों के अनुसार, इस सेक्टर में 25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है।
