India Weather Update:अगले हफ्ते से कड़ाके की ठंड, बर्फबारी का अलर्ट

India Weather Update:अगले हफ्ते से कड़ाके की ठंड, बर्फबारी का अलर्ट
X
उत्तर भारत में शीतलहर की तैयारी, बिहार में घने कोहरे से हादसे

नई दिल्ली। देश में ठंड अब अपने असली रंग दिखाने को तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते से उत्तर भारत समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। इसकी वजह है इस सीजन का पहला मजबूत पश्चिमी विक्षोभ, जो 17 दिसंबर को हिमालयी इलाकों तक पहुंचेगा। इस सिस्टम के असर से 18 से 20 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। पहाड़ों पर बर्फ पड़ते ही मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का असर तेज हो जाएगा।

21 दिसंबर के बाद तेजी से गिरेगा पारा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 21 और 22 दिसंबर को जैसे ही पहाड़ों से बादल छंटेंगे, तापमान में तेज गिरावट देखने को मिलेगी। कई इलाकों में पारा सामान्य से 5 से 6 डिग्री नीचे जा सकता है। उत्तर से चलने वाली बर्फीली हवाएं उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य भारत तक पहुंचेंगी। इससे सुबह और रात की ठंड और ज्यादा चुभने वाली हो जाएगी।

राजस्थान और मध्य प्रदेश में फिलहाल राहत

वहीं दूसरी ओर, पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में फिलहाल सर्दी का असर कुछ कम हुआ है। बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जैसे इलाकों में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।मध्य प्रदेश में भी अगले तीन दिन तक शीतलहर का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है श हडोल जिले का कल्याणपुर इलाका सबसे ठंडा रहा, जहां शनिवार रात तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही ठंड बढ़ गई है मौसम विभाग ने ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिससे तापमान 2 से 3 डिग्री और गिर सकता है, चमोली जिले में शनिवार को ठंड का असर इस कदर रहा कि कई झरने जम गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आईं।

बिहार में घना कोहरा, सड़क हादसे

उधर बिहार में ठंड के साथ घने कोहरे ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पटना में शनिवार सुबह दृश्यता बेहद कम रही। कोहरे की वजह से हाईवे पर 7 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा।

कश्मीर में शुरू होगा चिल्लई कलां

कश्मीर में 21 दिसंबर से सर्दियों का सबसे कठोर दौर चिल्लई कलां शुरू हो जाएगा। यह 40 दिनों तक चलता है, जिसमें भीषण ठंड, भारी बर्फबारी और पाले का असर रहता है। इस दौरान तापमान शून्य से काफी नीचे चला जाता है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है।

18-19 दिसंबर को फिर बर्फबारी का अनुमान

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में इससे पहले 4 और 5 नवंबर को अच्छी बारिश और बर्फबारी हुई थी अक्टूबर की शुरुआत में भी बर्फ गिरी थी, जिससे ऊपरी इलाकों का करीब 80 फीसदी हिस्सा सफेद चादर में ढक गया था. अब एक बार फिर 18 और 19 दिसंबर को बर्फबारी के संकेत मिल र हे हैं।

Tags

Next Story