मैं अपनी सीट समेत बाहर गिरा: अहमदाबाद विमान हादसे में बचे विश्वास कुमार रमेश से मिले पीएम मोदी

PM Modi Meet Ahmedabad Plane Crash Survivor Vishwas Kumar Ramesh : गुजरात। अहमदाबाद एअर इंडिया विमान हादसे में बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल अस्पताल में मुलाकात की है। प्रधानमंत्री ने रमेश का हालचाल जाना है। इस दौरान विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि, मैं अपनी सीट समेत प्लेन से बाहर गिर गया था। इसके बाद विमान में आग लगी। विश्वास कुमार के अलावा एअर इंडिया विमान हादसे में घायल हुए अन्य लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है।
एअर इंडिया विमान हादसे में जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश ने डॉक्टरों के साथ दुर्घटना को लेकर बातें साझी की हैं। डॉक्टरों के अनुसार, विश्वास ने बताया कि दुर्घटना हुई तो विमान टूट गया और वह अपने सीट समेत बाहर आ गया और इस तरह वह आग की लपटों में नहीं घिरा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने विमान से कूदकर अपनी जान नहीं बचाई।
जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मिली सभी चीजों को इकट्ठा किया जा रहा है। आज सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ और अंग मिले हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में लाया गया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, "आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही का मंजर दुखद है। इसके बाद अथक परिश्रम कर रहे अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया।"
बता दें कि, पीएम मोदी ने अपने अहमदाबाद दौरे के दौरान प्लेन क्रैश साइट का दौरा भी किआ। इस दौरान पीएम मोदी ने हादसे का जायजा लिया है और अधिकारियों से से हादसे और घायलों की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों और हादसे में जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से मुलकात कर उनका हाल जाना।
