PM Modi Gujarat Visit: मैंने वही किया जिसके लिए आपने मुझे चुना - दाहोद में बोले पीएम मोदी

आपातकाल को 50 साल पूरे, पीएम मोदी ने याद कहा - यह लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे काला अध्याय
PM Modi Gujarat Visit : गुजरात। दाहोद में जनसभा में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का अभिवादन किया। उन्होने ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए कहा कि, 'मैंने वही किया जिसके लिए आपने मुझे चुना। भारत की कार्रवाई से बौखलाकर जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया, तो हमारी सेनाओं ने पाकिस्तानी फौज को भी धूल चटा दी।'
प्रधानमंत्री यहां 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में रेल परियोजनाएं और गुजरात सरकार की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।
पीएम ने कहा - "विभाजन के बाद, नए बने देश का एक ही लक्ष्य था - भारत से नफरत करना और हमारी प्रगति को रोकने की कोशिश करना लेकिन हमारा एक ही लक्ष्य है - आगे बढ़ते रहना, गरीबी को खत्म करना और विकसित भारत का निर्माण करना। वास्तव में विकसित भारत तभी संभव है जब हमारी सशस्त्र सेनाएं मजबूत हों - और हमारी अर्थव्यवस्था भी।"
"हम पूरी लगन और दृढ़ संकल्प के साथ लगातार उस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी... और इसीलिए मैंने वही किया जिसके लिए आपने मुझे चुना। हमने अपने सशस्त्र बलों को पूरी आज़ादी दी - और हमारे बहादुरों ने 22 अप्रैल को उनके दुस्साहस के जवाब में सिर्फ़ 22 मिनट में उनके सबसे बड़े आतंकवादी शिविर को नष्ट कर दिया।"
"अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की हिम्मत करता है, तो उसका अंत निश्चित है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ एक सैन्य अभियान नहीं है - यह हमारे भारतीय मूल्यों और हमारे दिलों के करीब गहरी भावनाओं का प्रतिबिंब है। आतंकवादियों ने यह कल्पना भी नहीं की होगी कि मोदी को चुनौती देना कितना मुश्किल है।"
