मेघालय में लैंडस्लाइड से बंद हुआ हाईवे, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा का सड़क संपर्क टूटा

शिलांग। मेघालय के सोनापुर में एक बार फिर हुए भूस्खलन के कारण एनएच-6 अवरुद्ध हो गया है। इसके कारण फिर से मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा का देश के शेष भागों से सड़क संपर्क टूट गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मेघालय में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार देर रात को यह भूस्खलन हुआ। शनिवार की सुबह से सड़क पर से मलबा हटाने का कार्य जारी है, लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क पर मलबा आने का सिलसिला भी रुक नहीं रहा है। पहाड़ी से गिरकर मिट्टी सुरंग के सामने के हिस्से में भर चुकी है। इस कारण एनएच-6 सिलचर-बदरपुर लिंक रोड पूरी तरह से बंद हो गया। इसकी वजह से एनएच-6 सिलचर-बदरपुर रूट पर मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा आदि स्थानों के लिए जानेवाली गाड़ियों की कई किलोमीटर तक लंबी कतारें लग चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 05 एवं 11 अगस्त को भी इसी स्थान पर भूस्खलन होने की वजह से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया था। सड़क से मलबा हटाकर इसे चालू ही किया गया था कि फिर से भूस्खलन हो गया।
