गुजरात हिट-एंड-रन: पांच को मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत; FSL टीम कर रही जांच

Two Killed in Gujarat hit-and-run : गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर में शुक्रवार को एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल बताये जा रहे है। गांधीनगर के एसपी ने बताया कि, आरोपी नशे में था और उसने पांच लोगों को टक्कर मारी थी।
जानकारी के मुताबिक, एक हिट-एंड-रन मामले के आरोपी ड्राइवर ने पीड़ितों को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। वह नशे की हालत में लग रहा है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। आगे की जाँच जारी है।
गांधीनगर के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने कहा, "सुबह करीब 10:30 बजे, आरोपी हितेश पटेल को तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाते देखा गया। उसने अपनी कार से करीब 5 लोगों को टक्कर मार दी। तीन का इलाज चल रहा है जबकि दो की मौत हो गई है। जाँच जारी है।एफएसएल टीम मौके पर है।
