शंभू बार्डर पर जीआरपी के एसआई की आंसू गैस से मौत

X
By - Swadesh Bhopal |16 Feb 2024 4:36 PM IST
Reading Time: पुलिस के अनुसार गांव चुलकाना, पानीपत निवासी एसआई हीरालाल की पोस्टिंग जीआरपी समालखा चौकी में थी।
चंडीगढ़। हरियाणा की सीमा पर तैनात रेलवे पुलिस के एसआई की मौत हो गई। मौत का कारण आंसू गैस के गोले से दम घुटने के कारण हुई है।
पुलिस के अनुसार गांव चुलकाना, पानीपत निवासी एसआई हीरालाल की पोस्टिंग जीआरपी समालखा चौकी में थी। हाल ही में इनकी ड्यूटी किसान आंदोलन के चलते अंबाला में लगी थी। इस दौरान आंसू गैस के गोलों से दम घुटने से उनकी मौत हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Next Story
