Cyclone Alert: फेंगल तूफान का दिखने लगा असर, भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते चेन्नई एयरपोर्ट हुआ बंद

फेंगल तूफान का दिखने लगा असर, भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते चेन्नई एयरपोर्ट हुआ बंद
X
Cyclone Alert: फेंगल तूफान का असर दिखना अभी से शुरू हो गया है l

Cyclone Alert: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर आज यानी शनिवार से ही दिखना शुरू हो गया है l यह तूफान धीरे धीरे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा है l जिसकी वजह से अभी से तमिलनाडु में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश हो रही है l बता दें कि भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते चेन्नई एयरपोर्ट आज शाम 7 बजे तक बंद कर दिया गया था l तूफान की गति को देखते हुए प्रशासन ने ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है l आज रात तक में तूफान तमिलनाडु तट से तकरा सकती है जिसकी वजह से कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना बताई जा रही है l इस तूफान के चलते 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना दर्ज हुई है l

12 लाख लोगों को भेजा गया SMS

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फेंगल तूफान 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है l जो पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों को पार करेगा l अभी से यह तूफान दक्षिण और पश्चिम बंगाल की खाड़ी की तरफ़ दबाव का रूप लेने लगा है l जिसको देखते हुए IMD ने कुछ खास इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है l बता दें कि फेंगल तूफान आने से पहले ही केंद्र सरकार की तरफ़ से करीब 12 लाख लोगों को SMS के जरिए अलर्ट रहने का संदेश भेजा जा चुका है l

18 उड़ाने हुई रद्द

बता दें कि चेन्नई एयरपोर्ट पर आज दोपहर 12:30 से ही उड़ाने रद्द की जा रही हैं l आज 12:30 से लेकर शाम 7 बजे तक कुल 18 उड़ाने रद्द की जा चुकी हैं l

Tags

Next Story