मप्र समेत पांच राज्यों के एग्जिट पोल आज शाम होंगे जारी, जानिए कहां-किसकी बनेगी सरकार

मप्र समेत पांच राज्यों के एग्जिट पोल आज शाम होंगे जारी, जानिए कहां-किसकी बनेगी सरकार
X

आज शाम जारी होंगे एग्जिट पोल 

नईदिल्ली। मप्र-राजस्थान समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव आज तेलंगाना में वोटिंग पूरी होते ही समाप्त हो जाएंगे। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर एक्जिट पोल के संचालन पर लगाया गया प्रतिबंध हट जाएगा। जिसके आबाद आज शाम 6 बजे एग्जिट पोल के परिणाम जारी होंगे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए गत 17 नवंबर को एक ही चरण में राज्य की सभी 230 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। मध्य प्रदेश के अलावा चार अन्य राज्यों में भी विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, जिनमें मिजोरम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी मतदान संपन्न हो गया और गुरुवार को तेलंगाना में वोटिंग हो रही है। इस पांचों राज्यों में आगामी तीन दिसंबंर को मतगणना होगी और इसके साथ ही परिणाम में घोषित किए जाएंगे।

मप्र समेत पांच राज्यों- छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा एक्जिट पोल के संचालन और इसके परिणाम के प्रकाशन एवं प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रसार करने पर 7 नवम्बर से 30 नवंबर तक प्रतिबंध लगाया था, जो कि आज 6.30 बजे तेलंगाना में वोटिंग समाप्त होने तक जारी रहेगा। इसके बाद एक्जिट पोल के संचालन पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा। यानी आज शाम 6.30 बजे के बाद से एक्जिट पोल शुरू हो जाएंगे। इस दौरान राजनीतिक दलों और नेताओं के हार-जीत के संभावित आंकड़े पेश किए जाएंगे और टीवी चैनलों पर विभिन्न विशेषज्ञ इस पर अपनी-अपनी राय देते नजर आएंगे।

Tags

Next Story