Home > देश > अनंतनाग में सातवें दिन मुठभेड़ जारी, दो लापता जवानों के शव मिले

अनंतनाग में सातवें दिन मुठभेड़ जारी, दो लापता जवानों के शव मिले

अनंतनाग सेक्टर में ये भारतीय सेना का अब तक का सबसे लंबा ऑपरेशन है

अनंतनाग में सातवें दिन मुठभेड़ जारी, दो लापता जवानों के शव मिले
X

नईदिल्ली। कश्मीर के अनंतनाग जिले में सातवें दिन भी मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद गडोले वन क्षेत्र में मंगलवार को भी कोकेरनाग के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस इलाके में अभी 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों को दो शव बरामद हुए।

भरतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि कोकेरनाग अभियान में शामिल 27 वर्षीय सिपाही प्रदीप सिंह 13 सितंबर से लापता थे और सोमवार शाम उसका शव मिला है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि अनंतनाग जिले के कोकरनाग में मुठभेड़ में बलिदान हुए चार अधिकारियों के बाद इस इलाके के आतंकी छिपे हैं।

Updated : 19 Sep 2023 7:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top