Home > देश > ED ने दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में पेश की 8 हजार पेज की चार्जशीट, जानिए किसे बनाया आरोपी ?

ED ने दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में पेश की 8 हजार पेज की चार्जशीट, जानिए किसे बनाया आरोपी ?

ईडी ने अरविन्द केजरीवाल को भी भेजा था समन

ED ने दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में पेश की 8 हजार पेज की चार्जशीट, जानिए किसे बनाया आरोपी ?
X

नईदिल्ली। शराब घोटाले में फंसी आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही रही है। अब ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी ने इस मामले में चार लोगों समेत एक कंपनी को आरोपी बनाया है।

ईडी ने कोर्ट में 8 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में इंजीनियर जगदीश अरोड़ा और ठेकेदार अनिल अग्रवाल, चार्टर्ड अकाउंटेड तजेंद्र सिंह, देवेंद्र मित्तल को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा एक कंपनी एनकेजी का नाम भी शामिल है। ईडी ने चार्जशीट में कहा दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दिए गए एक ठेके में भ्रष्टाचार के माध्यम से प्राप्त धन आम आदमी पार्टी को चुनावी फंड के रूप में भेजा गया था।

केजरीवाल को भेजा था समन -

एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भी भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले के केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, वे अभी भी ईडी की हिरासत में है।

Updated : 13 April 2024 12:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top