मेरी खामोशी को कमजोरी मत समझना: तेज प्रताप यादव ने दी खुलेआम चेतावनी

तेज प्रताप यादव ने दी खुलेआम चेतावनी
X
Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुलेआम चेतावनी दी है।

Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद लगातार बगावती तेवर में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को तेज प्रताप ने एक चेतावनी भरा ट्वीट किया है जो काफी सुर्ख़ियों में आ गया है।

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो,ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही,शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा,झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं।"


नई पार्टी बनाने वाली बात की ख़ारिज

पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा तेज थी कि तेज प्रताप यादव कोई नई राजनीतिक पार्टी बनाने वाले हैं। लेकिन उन्होंने एक ट्वीट कर इस बात को साफ खारिज कर दिया। उन्होंने कहा – “हद हो गई अब तो, इस जयचंद ने गोदी मीडिया वालों के साथ मिलकर यह अफवाह फैला दी कि मैं कोई नई पार्टी बना रहा हूं। बिहार की जनता से अपील है कि ऐसी बातों पर विश्वास न करें। जय हिंद, जय बिहार, जय राजद।” हालांकि, उन्होंने इस ट्वीट में ‘जयचंद’ किसे कहा, ये साफ नहीं किया। लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

छोटे भाई तेजस्वी को लेकर भी बयान

1 जून को तेज प्रताप ने एक और पोस्ट में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव का ज़िक्र करते हुए लिखा था कि जो लोग मुझे मेरे अर्जुन (तेजस्वी) से अलग करने की साजिश कर रहे हैं, वो कभी कामयाब नहीं होंगे। मैं हर हाल में तेजस्वी के साथ हूं और जल्द हर साजिश को बेनकाब करूंगा।

तेज प्रताप यादव की निजी ज़िंदगी भी इस पूरे विवाद के केंद्र में रही है। हाल ही में उनकी और अनुष्का यादव की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद बिहार की सियासत में हड़कंप मच गया। खबरें सामने आईं कि यह रिश्ता 12 साल पुराना है। इसके बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने साफ कहा कि तेज प्रताप का व्यवहार परिवार के संस्कारों और मूल्यों के खिलाफ है, इसलिए अब न तो पार्टी में और न ही परिवार में उनकी कोई भूमिका होगी।

Tags

Next Story