उत्तरभारत में कड़ाके की ठंड: MP में घना कोहरा, 19 जिलों में स्कूल बंद, फ्लाइट और ट्रेनों पर असर

मौसम ने इस बार कड़क ठंड और घने कोहरे से पूरी मध्य भारत को जकड़ रखा है। सोमवार सुबह भोपाल में इस सर्दी सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला, विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रही। 19 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के आगरा और मुजफ्फरनगर में कोहरे के कारण हुए दो सड़क हादसों में नौ वाहन टकरा गए, जिससे पांच लोगों की मौत और कई घायल हो गए।
मध्य प्रदेश में कोहरे की मार
भोपाल और धार में सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए स्कूल की टाइमिंग सुबह 9:30 बजे कर दी गई है। राजधानी में दिन में भी वाहन लाइटें जलाकर चल रहे हैं। तेज ठंड और शीतलहर के कारण 18 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरा जारी रहेगा, जिससे ट्रैफिक और यात्रा पर असर पड़ सकता है।
यूपी में सड़क हादसे, कोहरे का खौफनाक असर
मुजफ्फरनगर और आगरा में सोमवार को कोहरे के कारण नौ वाहन आपस में टकरा गए। हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हैं। घने कोहरे ने विजिबिलिटी घटा दी थी, जिससे ड्राइवरों को रास्ता पहचानने में दिक्कत हुई। यूपी के कई जिलों में मौसम ने बादलों और ठंडी हवाओं के साथ ठंड का असर बढ़ाया है।
राजस्थान और पहाड़ी राज्यों की कड़क ठंड
राजस्थान के माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य के आसपास बना रहा। सात शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा। जयपुर संभाग के जिलों में चार दिनों तक शीतलहर का प्रभाव रहेगा। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी से ठंड का प्रभाव मैदानी इलाकों तक फैल गया है।
अगले दो दिन का मौसम पूर्वानुमान
6 जनवरी: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
7 जनवरी: भारी बर्फबारी का अलर्ट, कड़क ठंड और कोल्ड वेव की संभावना।
बाकी राज्यों का हाल
बिहार: पटना समेत 28 जिलों में कोल्ड डे और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट। आठ जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद।
हरियाणा: पूरे प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति, नारनौल में न्यूनतम 3 डिग्री।
छत्तीसगढ़: अगले 3 दिन तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है, शीतलहर का प्रभाव।
पंजाब-चंडीगढ़: कोल्ड वेव और धुंध का अलर्ट, अगले 48 घंटे में तापमान में गिरावट।
सर्दी ने इस बार कई राज्यों में यातायात, शिक्षा और दैनिक जीवन को प्रभावित किया है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहें और सुबह-शाम कोहरे में ड्राइविंग करते समय विशेष सावधानी बरतें।
