दिल्ली के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस और देशबंधु कॉलेज को बम धमकी मेल से मिली; पुलिस-बम स्क्वाड पहुंची, कैंपस खाली कराया गया।

नई दिल्ली। बुधवार सुबह अचानक हर तरफ हड़कंप मच गया, जब दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के दो कॉलेजों रामजस कॉलेज और देश बंधु कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। बुधवार सुबह जब कॉलेजों में छात्र-छात्राएं पहुंचने लगे, तभी किसी ने कॉलेज प्रशासन और ईमेल-पते पर धमकी भरा मेल भेजा। मेल में दोनों कॉलेजों को बम से उड़ाने की बात लिखी है। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत पुलिस को अलर्ट किया।

पुलिस और बम निरोधक दस्ते की कार्रवाई

धमकी मिलने के कुछ ही मिनटों में दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए। दोनों कॉलेजों को खाली कराया गया, छात्र-छात्राओं और स्टाफ को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। फिर पूरे परिसर की बारीकी से तलाशी शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि, जांच जारी है, ताकि यह पता चले कि धमकी फर्जी थी या किसी वास्तविक साजिश का हिस्सा। इससे पहले भी राजधानी के कई स्कूलों और संस्थानों को धमकी भरे मेल मिल चुके हैं।

Tags

Next Story