Arvind Kejriwal Attack: तीसरी बार दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर हुआ जानलेवा हमला, पार्टी ने लगाया आरोप

तीसरी बार दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर हुआ जानलेवा हमला, पार्टी ने लगाया आरोप
X
Arvind Kejriwal Attack: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है l

Arvind Kejriwal Attack: राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक होने का मामला सामने आया है जहां पर किसी अज्ञात ने आज शनिवार को ग्रेटर कैलाश इलाके में उन पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि नेता केजरीवाल के साथ किसी प्रकार की बड़ी अनहोनी नहीं हुई है।

पदयात्रा के दौरान हुआ हमला

आपको बताते चलें कि, आज शनिवार को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पूर्व सीएम केजरीवाल अपनी पदयात्रा निकाल रहे थे उसी दौरान हमलावर ने उनके ऊपर कुछ तरल पदार्थ फेंक दिया। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि, केजरीवाल पर यह हमला 35 दिनों में तीसरी बार हुआ है। इससे पहले 25 अक्तूबर को विकासपुरी, 27 नवंबर को नांगलोई में हमला हुआ था।

पार्टी ने लगाया आरोप

घटना के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी यानी आप ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताते हुए हमला बोला। इसे लेकर पार्टी ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बरकरार रखने में नाकाम बीजेपी बौखलाई हुई है। यह हमला इसलिए हुआ है क्योंकि केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था। गृह मंत्री अमित शाह की नाकामी जग जाहिर हो गई है।

इस मामले पर भाजपा ने केजरीवाल पर खुद हमला करवाने की बात कही है तो किसी बड़े नेता का बयान अब तक नहीं आया है।

Tags

Next Story