चक्रवात ‘सेन्यार’ 48 घंटे में बरपा सकता है कहर! हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

दक्षिण भारत में अगले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं। समुद्र में उठ रहा यह ‘फ्रेंच नाम वाला’ तूफान सेन्यार धीरे-धीरे ताकत जुटा रहा है और मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
चक्रवात सेन्यार की रफ्तार बढ़ी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात 60–100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तटों पर दस्तक दे सकता है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है और 29–30 नवंबर के आसपास तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र भी सक्रिय है, समुद्र के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में निम्न दबाव बनने से बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है।
22 - 28 नवंबर, 2025 के लिए मौसम की चेतावनी #IISF2025 #WeatherUpdate #RainfallForecast #Rain #TamilNadu #Kerala #AndamanNicobar #Lakshadweep #Rayalasema #AndhraPradesh @moesgoi @airnewsalerts @DDNational @ndmaindia @ICRER_MHA pic.twitter.com/YnFfymOrgv
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 22, 2025
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
26–27 नवंबर को IMD ने जिन जगहों को हाई अलर्ट पर रखा है
- तमिलनाडु
- पुडुचेरी
- आंध्र प्रदेश
- केरल
अंडमान–निकोबार द्वीप समूह
कहीं मध्यम बारिश होगी, तो कई इलाकों में बादल फटने जैसा दृश्य नजर आ सकता है। हालांकि 28 के बाद बारिश की तीव्रता कम हो सकती है, लेकिन बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा बना रहेगा।
तमिलनाडु व पुडुचेरी में अलर्ट के चलते छुट्टियां
तटीय जिलों में पानी भरने और तेज हवाओं के डर से चेन्नई, तंजावुर, मयिलादुतुरई, पुडुचेरी जैसे क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कई जगह सरकारी दफ्तरों में भी शॉर्ट वर्किंग की बात चल रही है। लोग ज़रूरी सामान जमा कर रहे हैं, और बाजारों में भी हलचल साफ दिखाई देती है।
प्रशासन-रेस्क्यू टीमें अलर्ट पर
स्थानीय प्रशासन, NDRF और SDRF की टीमें तटीय इलाकों में तैनात हैं। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है, जबकि गांव-कस्बों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
