Corona Cases: देश में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, सरकार ने राज्यों को दिए कई निर्देश

Corona Cases: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं, जिससे सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 4 जून 2025 तक देश में कोरोना के 4,302 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं और पिछले 24 घंटे में 864 नए मरीज सामने आए हैं। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार निगरानी में जुटा
केंद्र सरकार ने 2 और 3 जून को राज्यों के अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकें कीं। इन बैठकों में NCDC, ICMR, डिजास्टर मैनेजमेंट और अन्य एजेंसियों ने हिस्सा लिया। बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति इलाज की तैयारियों और वायरस की ट्रैकिंग पर चर्चा हुई।
राहत की बात ज़्यादातर केस हल्के
हालांकि नए केस सामने आ रहे हैं पर मंत्रालय का कहना है कि ज्यादातर मरीजों में संक्रमण हल्का है और वे होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। इस साल 1 जनवरी से अब तक 44 लोगों की मौत हुई है जिनमें से अधिकतर पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
अस्पतालों में तैयारी तेज़
सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे अपने अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड और जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसी के तहत 2 जून को देशभर में ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम की मॉक ड्रिल की गई और 4-5 जून को अस्पतालों में भी मॉक ड्रिल की योजना है ताकि किसी भी इमरजेंसी से निपटा जा सके।
वायरस पर पैनी नजर
राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वे ILI (इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी) और SARI (गंभीर सांस संक्रमण) के मामलों पर खास नजर रखें। साथ ही SARI के सभी केसों और ILI के कम से कम 5% केसों की टेस्टिंग कराई जाए। पॉजिटिव मरीजों के सैंपल को ICMR की लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि वायरस में कोई नया बदलाव तो नहीं हुआ है।
