Corona Case: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना केस, सक्रिय मामले 6000 के पार, 24 घंटे में 6 मौत दर्ज

Corona Case: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6,133 हो गई है। पिछले 48 घंटों में 769 नए मामले सामने आए है और बीते 24 घंटे में 6 संक्रमितों की मौत हुई है।
सबसे ज्यादा मामले केरल में
केरल अभी भी देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां कोरोना के कुल 1,950 सक्रिय केस है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 144 नए मामले जोड़े गए है ।
इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो गुजरात में 822, दिल्ली में 686, महाराष्ट्र में 595, कर्नाटक में 366, उत्तर प्रदेश में 219, तमिलनाडु में 194, राजस्थान में 132 और हरियाणा में 102 कोरोना के सक्रिय मामले दर्ज किए गए है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों ने गवाई जान
पिछले 24 घंटे में जिन 6 मरीजों की मौत हुई, वे सभी पुरुष थे। केरल में 3 मरीजों की मौत हुई, जिनकी उम्र 51, 64 और 92 साल थी और तीनों पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। कर्नाटक में 51 और 78 वर्ष के दो लोगो ने जान गई, जबकि तमिलनाडु में 42 साल के एक संक्रमित की मौत हुई।
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
जनवरी से अब तक 65 मौतें
इस साल जनवरी से अब तक कोरोना से देशभर में 65 मौतें हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं और मरीज घर पर ही ठीक हो रहे है।
फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। कोरोना के मामलों में फिर से इजाफा हो रहा है, ऐसे में मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़भाड़ से बचना एक बार फिर जरूरी हो गया है।
