कांग्रेस ने 4 राज्यों की 17 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, मप्र की ग्वालियर-मुरैना अभी भी होल्ड पर

X
By - स्वदेश डेस्क |2 April 2024 3:37 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी। जिसमें 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, बिहार, बंगाल और ओडिशा की 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान। लंबे समय से प्रतीक्षित मप्र की ग्वालियर-मुरैना और खंडवा सीट को अभी भी होल्ड पर रखा गया है।
कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में वाईएस शर्मिला रेड्डी आंध्र प्रदेश के कडप्पा से, एमएम पल्लम राजू काकीनाडा से चुनाव लड़ेंगे। सूची में मोहम्मद जावेद को किशनगंज और तारिक अनवर को कटिहार से चुनावी मैदान में उतारा गया है। इससे पहले पार्टी ने बीते दिन महाराष्ट्र की अकोला और तेलंगाना की वारंगल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
Next Story
