Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी की मां और पिता ने कहा - सिन्दूर का बदला ले लिया, बेटी पर गर्व

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान से ले लिया है l मंगलवार देर रात 1:05 से 1:30 तक पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दाग कर भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है l कल रात हुई एयर स्ट्राइक का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया l हमारी भारतीय आर्मी फोर्सेस ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी थी l जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की ख़बर आई l इस एयर स्ट्राइक की डिटेल्स देते हुए आज सुबह 10 बजे दिल्ली में प्रेस ब्रीफिंग दी गई l जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी शामिल थी l
कल देर रात हुए आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की पूरी जानकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने ही दिया l जिसके बाद से दोनों जाबांज महिला आर्मी की सराहना पूरे देश भर में की जा रही है l इसी बीच भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के माता- पिता का बयान सामने आया है l जिसमें उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है।
#WATCH | Vadodara, Gujarat | Col Sofiya Qureshi briefed the media today on #OperationSindoor. Her mother, Halima Qureshi, says, "We have avenged the sindoors of our sisters and mothers... Sofiya wanted to follow in the footsteps of her father and grandfather, who were also in the… pic.twitter.com/1ZmtVD5Wn4
— ANI (@ANI) May 7, 2025
सोफिया कुरैशी की मां ने क्या कहा
कर्नल सोफिया कुरैशी की मां हलीमा कुरैशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो पाकिस्तानियों ने ये खेल खेला था उसका बदला लिया l जो हमारी मां बहनो का सिंदूर उजाड़ा था उसका बदला लिया है l और इसी तरह से आगे और लेते रहेंगे l हलीमा कुरैशी ने सोफिया कुरैशी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो घर की बड़ी बेटी है l उसको बचपन से ही ऐसे खेल कूद पसंद थे जिसमें फायरिंग होती थी l उन्होंने आगे बताया कि उनके दादा और पिता दोनों आर्मी से थे तो उसे भी बहुत शौक था l उसकी दादी भी उसे बहुत कहानियां सुनाती थी l
कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी कहते हैं, "हमें बहुत गर्व है। हमारी बेटी ने हमारे देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है, पाकिस्तान को नष्ट कर देना चाहिए, मेरे दादा, मेरे पिता और मैं सभी सेना में थे। अब वह भी सेना में है।" pic.twitter.com/2rutjgyEvi
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) May 7, 2025
सोफिया कुरैशी के पिता का बयान
सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गर्व है हमें हमारी लड़की पर जो उसने देश के लिए कुछ किया l अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो बांग्लादेश के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़े थे l अब हम रिटायर हो गए हैं लेकिन दिमाग में ये आता है कि अगर हमको अभी मौका दिया जाये तो हम पाकिस्तानियों को जाके खत्म करें l उन्होंने कहा कि हमारी लड़की आर्मी में गई है इस बात से गर्व है हमें।
