Covishield के दुष्प्रभाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जांच कमेटी बनाने की मांग

X
By - स्वदेश डेस्क |1 May 2024 7:16 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के दुष्प्रभावों और इसके जोखिम की जांच करने के लिए कमेटी बनाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।
वकील विशाल तिवारी ने दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज और एम्स के डायरेक्टर की निगरानी में एम्स के विशेषज्ञों का एक पैनल गठित करने का निर्देश देते हुए उस कमेटी को कोविशील्ड के दुष्प्रभावों की जांच करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि कोरोनाकाल में टीकाकरण अभियान के परिणामस्वरूप कई लोग गंभीर रूप से विकलांग हुए या जिनकी मौत हुई है, उन लोगों के लिए मुआवजे की व्यवस्था की जाए।
दरअसल, कोविशील्ड बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन की एक अदालत में माना है कि उसके टीकों से लोगों को हार्ट अटैक से मौत का खतरा हो सकता है।
Next Story
