शहडोल: बुढ़ार जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

शहडोल। शहडोल जिलान्तर्गत बुढ़ार जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर विकास सिंह पर नाबालिग के अपहरण का सनसनीखेज मामला दर्ज किया गया है। शहडोल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब बीती रात शहर के गांधी चौक स्थित कृष्णा होटल में पुलिस ने छापेमारी के दौरान डिप्टी जेलर के नाम से बुक किये गये कमरे में से नाबालिग को बरामद किया। इस दौरान नाबालिग के साथ डिप्टी जेलर विकास सिंह भी मौजूद था। पुलिस को देखते ही डिप्टी जेलर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए वहां से भाग निकला।
29 अप्रैल को घर से गायब हुई थी नाबालिग
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 29 अप्रैल को नाबालिग लड़की अपने घर से गायब हुई थी और उसके परिजनों ने सोहागपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। नाबालिग होने के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था।
पुलिस की सूझबूझ से हुआ खुलासा
बताया जाता है कि शहर की कोतवाली ने पुलिस गश्त के दौरान आधी रात को 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को सड़क पर अकेले चलते देखा। पुलिस ने उससे पूछा तो उसने बताया कि वह रेलवे स्टेशन जा रही है। पुलिस ने उसे स्टेशन जाने दिया, लेकिन जब लड़की काफी देर तक वहां नहीं पहुंची, तो पुलिस ने उसे तलाशना शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने जब होटल के सीसीटीवी फुटेज को जांचा और उसमें देखा कि नाबालिग लड़की और विकास सिंह होटल की तरफ जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने होटल के कमरे में छापा मारा। पुलिस ने यह भी कहा कि नाबालिग ने आरोप लगाया है कि उसे डराकर होटल ले जाया गया था।
इनका कहना है
पुलिस नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण करवा रही है और सक्षम अधिकारियों के समक्ष उसके बयान का इंतजार कर रही है। लड़की ने अभी तक किसी पर दुष्कर्म का आरोप नहीं लगाया, केवल बंधक बनाए जाने की बात कही है। पुलिस यह भी देख रही है कि होटल में विकास सिंह के नाम से कमरा कब बुक किया गया था। -रामजी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक शहडोल
