Home > देश > दिल्ली में सांसों पर संकट छाया, AQI स्तर 300 के पार

दिल्ली में सांसों पर संकट छाया, AQI स्तर 300 के पार

दिल्ली से सटे नोएडा में तो हवा की गुणवत्ता का स्तर 375 तक पहुंच गया

दिल्ली में सांसों पर संकट छाया, AQI स्तर 300 के पार
X

नईदिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर इतना खराब हो गया कि सुबह धुएं की मोटी चादर देखने को मिली। राजधानी में लोगों का अब सांस लेना भी दूभर होने लगा है। मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 के पार चला गया। दीवाली तक एक्ययूआई 400 के पार भी जा सकता है।

आज सुबह दिल्ली का एक्ययूआई 327 दर्ज किया गया। दिल्ली से सटे नोएडा में तो हवा की गुणवत्ता का स्तर 375 तक पहुंच गया। यही हाल एनसीआर के अन्य इलाकों का भी है। हरियाणा के गुरुग्राम में एक्यूआई 249 दर्ज किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर हवा का स्तर 329 तक दर्ज किया गया । दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा धीरपुर इलाके में रही। यहां एक्यूआई 404 तक पहुंच गया।

Updated : 31 Oct 2023 7:17 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top