तमिलनाडु में बनेगी भाजपा सरकार: अमित शाह का एमके स्टालिन पर जोरदार हमला, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वहां की सरकार डीएमके पर जबरदस्त हमलावर हुए। बता दें कि अगले साल यानी 2026 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव है। जिसको लेकर भाजपा ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आज तमिनाडु के दौरे के दौरान अमित शाह ने डीएमके सरकार पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए। इसके अमित शाह ने भाजपा की उपलब्धियां और काम गिनाये। अमित शाह ने यह भी कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन की एनडीए सरकार बनेगी। उन्होने आगे कहा कि भले ही मैं दिल्ली में रहता हूँ लेकिन मेरे कान हमेशा तमिलनाडु पर रहते हैं।
अमित शाह के बयान के बाद एमके स्टालिन ने भी कहा कि अमित शाह डीएमके को नहीं हरा सकते। वह सही कह रहे हैं। मैं नहीं, बल्कि तमिलनाडु की जनता आपको हराएगी। आगे उन्होंने दावा भी किया कि साल 2026 के चुनाव में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एनडीए की सरकार बनेगी।
मीनाक्षी अम्मन मंदिर में अमित शाह ने की पूजा अर्चना
आज अमित शाह तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होने अपनी के नेताओं के साथ बैठक की। आज के बैठक में आगे आने वाले चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में डीएमके के खिलाफ भाजपा की क्या रणनीति रहेगी इसको लेकर चर्चा हुई। आज मदुरै में अमित शाह के स्वागत के लिए भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन, तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और अन्य वरिष्ठ नेता मौजदू थे। आज मिनाक्षी अम्मन मंदिर के दर्शन की तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
மதுரை மீனாட்சி அம்மன் கோவிலில் இன்று பூஜை செய்ததில் மகிழ்ச்சி. நாட்டின் தொடர்ச்சியான முன்னேற்றத்திற்கும், நமது குடிமக்களின் நல்வாழ்விற்கும் அன்னையின் ஆசிகளைப் பெற்று பிரார்த்தனை செய்தேன். pic.twitter.com/nC80NDTWp5
— Amit Shah (@AmitShah) June 8, 2025
