भाजपा ने उपचुनाव के लिए चार राज्यों की 14 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, हिप्र में कांग्रेस के बागियों को दिया टिकट

X
By - स्वदेश डेस्क |26 March 2024 2:15 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों की 14 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस के बागी सभी छह विधायकों को टिकट दिया है।
वीजापुर से चतुरसिंह जावंजी चावड़ा, पोरबंदर से अर्जुनभाई देवभाई मोधवाडिया, मनावदर को अरविंदभाई जिनाभा लड़ानी, खंभात से चिरागकुमार अरविंदभाई पटेल और वाघोडिया से धर्मेन्द्रसिंह रानुभा वाघेला को टिकट दिया है।
उधर, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति (एसटी) से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा, कुटलैहड़ से देविंदर कुमार (भुट्टो), कर्नाटक की शोरापुर (एसटी) से नरसिंह नायक (राजुगौड़ा), पश्चिम बंगाल की भगवानगोला से भास्कर सरकार, बारानगर से सजल घोष को टिकट दिया है।
Next Story
