Bangalore Stampede: बेंगलुरु भगदड़ पर सख्त कांग्रेस हाईकमान, CM सिद्धारमैया को तलब किया दिल्ली

Bangalore Stampede: कर्नाटक के बेंगलुरु में 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई, जबकि 56 लोग घायल हुए। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने सख्त रुख अपनाया है और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 10 जून को दिल्ली जाएंगे, जहां वे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे और घटना से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से यह जानकारी दी गई है।
पहले से दिल्ली में मौजूद है डिप्टी सीएम
इस बीच कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पहले से ही दिल्ली में मौजूद है। हालांकि उन्होंने कहा है कि इस बार वे पार्टी नेताओं से नहीं मिलेंगे क्योंकि उन्हें बेंगलुरु में एक अहम बैठक में शामिल होना है।
क्या हुआ था 4 जून को?
यह घटना 4 जून की शाम उस वक्त हुई जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में लोग RCB की जीत का जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे। 35 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में लगभग 3 लाख लोग पहुंचे, जिससे वहां अफरातफरी मच गई और भगदड़ हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए।
CM ने मानी व्यवस्था में चूक
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और माना कि यह हादसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी भीड़ के लिए उचित इंतजाम नहीं किए गए थे। उन्होंने पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही RCB, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर आपराधिक लापरवाही के आरोप लगाए गए है।
बीजेपी ने साधा निशाना
इस हादसे के बाद बीजेपी कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार की लापरवाही और बदइंतजामी के कारण यह हादसा हुआ। बीजेपी नेताओं ने कहा कि सरकार ने भीड़ को संभालने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई, जिसकी वजह से इतने लोगों की जान गई।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। दिल्ली में होने वाली बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है।