Baba Ramdev: भाषा विवाद के बीच बाबा रामदेव का सामने आया बयान, जानें क्या कहा

Baba Ramdev: महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर काफी ज्यादा विवाद बना हुआ है। देशभर में फिलहाल यह मुद्दा काफी ज्यादा गरमाया हुआ है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया के जरिये अपनी बात रखते हुए उन्होने कहा कि भारत में बोलने वाली हर भाषा गौरव का प्रतीक है और हमें सभी भाषाओं पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाषा, जाति, लिंग या किसी समुदाय के नाम पर विखंडन राष्ट्रीय एकता को कमजोर करता है। इसीलिए हमें हर भारतीय को मिल-जुल कर देश की अखंडता और सौहार्द की मजबूती करनी चाहिए।
गोपाल खेमका हत्या की घटना पर बाबा रामदेव की चिंता
बाबा रामदेव ने हाल में बिहार के पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गुनाह‑महाशय हत्या पर गहरी चिंता ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को स्वतंत्र रूप से कहीं भी आने-जाने रह रहने और न्याय मिलने का अधिकार होना चाहिए। उनका मानना है कि राज्य और केंद्र सरकारों की पहली जिम्मेदारी नागरिकों की स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बाबा रामदेव ने महत्त्वपूर्ण धार्मिक आयोजन कांवड़ यात्रा पर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल शिवभक्तों को शराब या अन्य नशे से दूरी रखनी चाहिए। रामदेव ने विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को श्रद्धापूर्वक आमंत्रित किया कि वो शिवभक्तों की सेवा ईमानदारी से करें और अपनी पहचान छिपाने की आवश्यकता नहीं है।