ATS ने आईएसआईएस के तीन आतंकवादियों को पकड़ा

गुजरात एटीएस ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अहमद मोहिउद्दीन सैयद, मोहम्मद सुहेल और आजाद सैफी को अहमदाबाद के अडालज से गिरफ्तार किया है। एटीएस टीम पिछले कुछ दिनों से इन पर नजर रख रही थी। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एटीएस ने रविवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों ISIS के लिए काम कर रहे थे
जांच में पता चला है कि तीनों आईएसआईएस के लिए काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जबकि तीसरा हैदराबाद का रहने वाला है। तीनों उत्तर प्रदेश से गुजरात के अडालज पहुंचे थे। इनके पास से तीन पिस्तौल, 30 कारतूस और बड़ी मात्रा में रसायन बरामद किए गए हैं। एटीएस को जानकारी मिली है कि आतंकी हथियार जमा करने के लिए गुजरात आ रहे थे और इनकी योजना देश के कई स्थानों पर हमले करने की थी।
चीन से MBBS कराकर बना डॉक्टर, खतरनाक जहर बना रहा था
इन आतंकियों में से 35 वर्षीय डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन सैयद ने चीन से MBBS किया है और वह विदेश में बैठे कट्टरपंथियों से जुड़े संपर्क में था। अहमद अपनी कार में हथियार और एक 'लिक्विड केमिकल' लेकर जा रहा था। तीनों आतंकवादी 'रायजिन' नामक एक अत्यंत जहरीला तरल तैयार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह पदार्थ साइनाइड से भी अधिक घातक है और इसकी थोड़ी-सी मात्रा भी बड़े पैमाने पर जनहानि कर सकती है।
