Home > देश > सेना की बढ़ेगी ताकत, भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल प्रक्षेपण

सेना की बढ़ेगी ताकत, भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल प्रक्षेपण

सेना की बढ़ेगी ताकत, भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल प्रक्षेपण
X

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अपनी ताकत में एक बार फिर से इजाफा किया है। जानकारी के मुताबिक, भारत ने गुरुवार को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम तट पर मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-1 का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने बताया, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 उच्च स्तर के लक्ष्य को सटीकता से भेदने में सक्षम है। उन्होंने बताया, प्रशिक्षण लॉन्च ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत ने कम दूरी की की बैलिस्टिक मिसाइल, पृथ्वी-II का एक सफल प्रशिक्षण 10 जनवरी, 2023 को किया था। यह प्रक्षेपण भी ओडिशा के तट पर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया था।। पृथ्वी-II मिसाइल एक अति कुशल प्रणाली है, जो भारत के परमाणु प्रतिरोध का एक अभिन्न अंग रही है। मिसाइल ने पूरी सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेदा था। इस प्रशिक्षण लॉन्च के जरिये मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों की सफलतापूर्वक पुष्टी की गई थी।

Updated : 1 Jun 2023 8:17 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top