Home > देश > ED के सामने पेश हुई अनिल अंबानी की पत्नी टीना, FEMA से जुड़े मामले में की पूछताछ

ED के सामने पेश हुई अनिल अंबानी की पत्नी टीना, FEMA से जुड़े मामले में की पूछताछ

ईडी ने 420 करोड़ रुपये की कर चोरी के लिए जारी किया था नोटिस

ED के सामने पेश हुई अनिल अंबानी की पत्नी टीना, FEMA से जुड़े मामले में की पूछताछ
X

मुंबई। रिलायंस एडीए (अनिल धीरूभाई अंबानी) समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अनिल अंबानी से पूछताछ करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब उनकी पत्नी टीना अंबानी को फेमा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया। टीना अंबानी ईडी के मुंबई दफ्तर पहुंच चुकी हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि टीना अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी के समक्ष पेश हुई हैं। इससे एक दिन पहले अनिल अंबानी ने फेमा की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराया था। जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय अनिल अंबानी दंपति से जिस मामले में पूछताछ कर रही है, वह 814 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़ा है। पिछले साल अगस्त में आयकर विभाग ने स्विस बैंक के दो खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित धन पर 420 करोड़ रुपये की कर चोरी करने को लेकर काला धन रोधी कानून के तहत अनिल अंबानी को नोटिस जारी किया था।

हालांकि, बंबई हाई कोर्ट ने मार्च में आयकर विभाग के इस कारण बताओ नोटिस पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया था।

Updated : 4 July 2023 1:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top