अमित शाह ने दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि

X
By - Swadesh Desk |25 Dec 2023 12:17 PM IST
Reading Time: केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने एक्स हैंडल पर दिवंगत नेता वाजपेयी को नमन करते हुए लिखा- अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की। शाह ने एक्स पर लिखा उन्होंने भाजपा के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। शाह ने कहा कि जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया। उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।
Next Story
