अहमदाबाद विमान हादसा: 17 साल के किशोर ने बनाया हादसे का वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया बयान

Ahmedabad plane crash : अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में अहम मोड़ आ गया है। 17 साल के किशोर आर्यन असारी ने इस भीषण हादसे का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया था, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब अहमदाबाद पुलिस ने आर्यन को गवाह बनाकर उसका बयान दर्ज किया है। हादसे के वक्त आर्यन अपने घर की छत पर मौजूद था, जहां से उसने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। क्राइम ब्रांच की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस बात की पुष्टि की गई है कि जांच में वीडियो काफी अहम साबित हो सकता है।
दुर्घटना का चश्मदीद बना आर्यन
आर्यन असारी अक्सर अपने घर की छत से हवाई अड्डे से उड़ान भरते विमानों के वीडियो बनाता था, लेकिन इस बार उसने कैमरे में एक दर्दनाक इतिहास को कैद कर लिया। गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा एअर इंडिया का विमान टेकऑफ के तुरंत बाद संतुलन खो बैठा और एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही जमीन पर मौजूद कई लोग भी इसकी चपेट में आ गए। आर्यन द्वारा रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो अब जांच एजेंसियों के लिए अहम सबूत बन गया है।
आर्यन की गिरफ्तारी की खबरें अफवाह
सोशल मीडिया पर आर्यन असारी की गिरफ्तारी को लेकर चल रही चर्चाओं पर पुलिस ने स्पष्ट बयान जारी किया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि किशोर को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आर्यन सिर्फ एक चश्मदीद है, जिसने हादसे का वीडियो रिकॉर्ड किया था। वह अपने पिता के साथ गवाह के तौर पर पुलिस के पास आया था। बयान दर्ज कराने के बाद दोनों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। वायरल वीडियो एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग है, जिसे लेकर कुछ अफवाहें फैलाई जा रही थीं।
24 सेकेंड में हुआ हादसा
आर्यन असारी ने बताया कि उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया और सिर्फ़ 24 सेकंड बाद ही विमान क्रैश हो गया। उन्होंने कहा, "मैंने जो देखा उससे मैं बहुत डर गया था। मुझे नहीं पता था कि विमान क्रैश हो जाएगा।" आर्यन की बहन ने बताया कि हादसे के बाद वह बहुत डर गया था और इस इलाके में नहीं रहना चाहता था। हादसे के बाद वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। परिवार किराए के मकान में रहता है। मकान मालकिन के मुताबिक, हादसे वाली रात आर्यन पूरी रात सो नहीं पाया और उसने कुछ भी नहीं खाया।
