India- Pakistan News: सीजफायर के बाद IMF की मेहरबानी, पाकिस्तान को मिली आर्थिक ऑक्सीजन

India- Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से बड़ी आर्थिक राहत मिली है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से कड़े कदम उठाए गए, जिसके बाद पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और आर्थिक संकट और गहरा गया। ऐसे में IMF ने पाकिस्तान को करीब 1.023 अरब डॉलर की दूसरी किस्त जारी कर दी है। इस बात को खुद पाकिस्तानी स्टेट बैंक ने माना है l
विदेशी मुद्रा भंडार को मिलेगी मजबूती
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि IMF से मिली इस राशि से देश के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूती मिलेगी। पाकिस्तान इस समय भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है, जहां डॉलर की किल्लत से लेकर महंगाई और बेरोजगारी तक हर मोर्चे पर सरकार जूझ रही है।
कई शर्तों के साथ मिला फंड
यह मदद IMF के 'विस्तारित फंड सुविधा' कार्यक्रम के तहत मिली है। यह योजना 2019 में शुरू की गई थी और इसके तहत पाकिस्तान को कुल 6 अरब डॉलर तक की मदद दी जानी है। हालांकि, यह राहत बिना शर्तों के नहीं आई है। IMF ने पाकिस्तान पर कई सख्त शर्तें लागू की हैं, जैसे टैक्स व्यवस्था में सुधार, सब्सिडी में कटौती और ऊर्जा क्षेत्र में पारदर्शिता लाना।
IMF के फंड से पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को मजबूती
IMF की इन शर्तों का आम जनता पर भी असर पड़ा है। सब्सिडी हटाने से बिजली और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ गई हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ा है। लेकिन IMF का कहना है कि ये कदम पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक स्थिरता देने के लिए जरूरी हैं।
बीते कुछ समय से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार गिरता जा रहा था। आयात के लिए डॉलर की कमी, कर्ज की किस्तें चुकाने में मुश्किलें और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की चुनौतियों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी थी।
