Home > देश > आतिशी का आरोप, भाजपा ने दिया शामिल होने का ऑफर, कहा - मानो नहीं तो...

आतिशी का आरोप, भाजपा ने दिया शामिल होने का ऑफर, कहा - मानो नहीं तो...

शराब नीति घोटाले की जांच में आतिशी और सौरभ भारद्वाज का भी नाम सामने आया है

आतिशी का आरोप, भाजपा ने दिया शामिल होने का ऑफर, कहा - मानो नहीं तो...
X

नईदिल्ली। आम आदमी पार्टी नेत्री एवं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार आने वाले दिनों में उन सहित पार्टी के चार नेताओं को ईडी के माध्यम से गिरफ्तार कर सकती है। उनमें सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा भी हैं।

इसके साथ ही आतिशी ने एक और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके करीबी के माध्यम से उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। ऐसा करने पर उन्हें कार्रवाई से बचाने का भी आश्वासन मिला है।

शराब घोटाले में आतिशी और सौरभ भरद्वाज का नाम सामने आया -

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की शराब नीति घोटाले में सुनवाई के दौरान जांच में कल आतिशी और सौरभ भारद्वाज का भी नाम सामने आया है। ईडी ने कोर्ट को बताया था कि मामले का एक आरोपित विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। यह बात ईडी को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान बताई है।

Updated : 13 April 2024 12:12 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top