आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को फिर बताया गैरकानूनी, केजरीवाल नहीं पेश होंगे

X
By - Swadesh Bhopal |19 Feb 2024 1:21 PM IST
Reading Time: दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने आज पेश होना था। ईडी ने केजरीवाल को 17 फरवरी को छठा समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। यह समन कोर्ट के दखल के बाद जारी हुआ था।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष इस बार भी पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को गैरकानूनी करार दिया है।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने आज पेश होना था। ईडी ने केजरीवाल को 17 फरवरी को छठा समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। यह समन कोर्ट के दखल के बाद जारी हुआ था। इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था। केजरीवाल पांचवें समन पर भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए तो जांच एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी। कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं।
Next Story
