11वीं-12वीं के छात्र अब AI Textbook से सीखेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

NCERT ने बनाई स्पेशल टीम, NEP 2020 के तहत स्कूलों में AI पढ़ाई जाएगी
नई दिल्ली: अब 11वीं और 12वीं के छात्र Artificial Intelligence (AI) की पढ़ाई सीधे NCERT की Textbook से करेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि NCERT ने AI Textbook बनाने के लिए विशेष टीम बनाई है, ताकि छात्रों को समय के साथ बदलती तकनीक के साथ जोड़ सकें। यह कदम NEP 2020 के तहत स्कूलों में AI शिक्षा को अनिवार्य बनाने की दिशा में उठाया गया है।
NCERT की तैयारी और सिलेबस
NCERT ने क्लास 11 और 12 के लिए AI सिलेबस तैयार किया है। इसमें AI की बेसिक से लेकर एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स तक शामिल होंगे। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कदम NCF-SE 2023 के अनुरूप है और 2026-27 से क्लास 3 से AI की पढ़ाई शुरू करने की योजना है।
ग्रेड 6 में भी AI प्रोजेक्ट
सिर्फ 11वीं-12वीं तक सीमित नहीं, NCERT ने ग्रेड 6 के लिए भी AI प्रोजेक्ट शामिल किया है। इसमें छात्रों को एनिमेशन, गेम्स और AI टूल्स का प्रैक्टिकल अनुभव मिलेगा।
CBSE ने तैयार किया ड्राफ्ट करिकुलम
CBSE ने 3 से 12वीं तक के छात्रों के लिए AI और Computational Thinking का ड्राफ्ट करिकुलम तैयार किया है। शुरुआती क्लास में बेसिक AI पढ़ाया जाएगा, जबकि क्लास 9 और 10 में एडवांस्ड टॉपिक्स और AI को अनिवार्य किया जाएगा।
