Air India Plane: एयर इंडिया के विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग, सांसदों समेत 100 यात्री थे सवार

Air India Plane Emergency Landing in Chennai : चेन्नई। एअर इंडिया की फ्लाइट AI2455 को 10 अगस्त 2025 को तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जाते समय चेन्नई एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। इस फ्लाइट में पांच सांसद- केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस- सवार थे।
विमान ने चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग की, और अब इसकी तकनीकी जांच की जा रही है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इस घटना को गंभीर बताते हुए DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से तत्काल जांच की मांग की है।
ये है पूरा मामला
केसी वेणुगोपाल ने X पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि फ्लाइट की शुरुआत ही देरी से हुई थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने सिग्नल फॉल्ट की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया।
वेणुगोपाल के अनुसार, चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर विमान को लैंडिंग क्लियरेंस के लिए दो घंटे तक चक्कर लगाने पड़े। पहली लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक चौंकाने वाला वाकया हुआ, जब रनवे पर पहले से एक अन्य विमान होने की बात सामने आई। कैप्टन ने त्वरित निर्णय लेते हुए विमान को ऊपर खींच लिया, जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई। दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित उतर गया।
केसी वेणुगोपाल की मांग
केसी वेणुगोपाल ने इस घटना को यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया। उन्होंने कहा, “हमें कैप्टन की कुशलता और भाग्य ने बचाया, लेकिन यात्री सुरक्षा को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। मैं DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अपील करता हूं कि इस घटना की तत्काल जांच की जाए, जिम्मेदारी तय की जाए, और ऐसी चूक दोबारा न हो।
एअर इंडिया का जवाब
एअर इंडिया ने केसी वेणुगोपाल के रनवे पर अन्य विमान होने के दावे को खारिज किया। X पर @airindia ने उनके पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, “फ्लाइट का चेन्नई डायवर्जन एक सावधानीपूर्ण कदम था, जो तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण लिया गया। पहली लैंडिंग के दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने ‘गो-अराउंड’ का निर्देश दिया था, और यह किसी अन्य विमान के रनवे पर होने के कारण नहीं था।”
एअर इंडिया ने जोर देकर कहा कि उनके पायलट ऐसी परिस्थितियों के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं और उन्होंने सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया। एअर इंडिया ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया और कहा कि उनकी चेन्नई की टीम यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के साथ जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने में जुटी है।
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “फ्लाइट AI2455 को 10 अगस्त 2025 को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जाते समय तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण चेन्नई डायवर्ट किया गया। विमान सुरक्षित लैंड कर चुका है और इसकी जांच चल रही है।
हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” बयान में रनवे पर अन्य विमान की मौजूदगी का कोई जिक्र नहीं था।
