Home > देश > मप्र में 26-27 नवंबर को बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान का असर

मप्र में 26-27 नवंबर को बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान का असर

मप्र में 26-27 नवंबर को बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान का असर
X

भोपाल (Bhopal)। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे तूफान (Storm rises) के चलते मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने (Weather patterns change once again) लगा है। बीते एक सप्ताह से लगातार तापमान में हो रही गिरावट में ब्रेक लग गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 26-27 नवंबर को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इसके बाद नवंबर अंत से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और तेज सर्दी शुरू हो जाएगी।

हालांकि, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट हुई है, जिसकी वजह से सुबह और रात में ठंड का अहसास होने लगा है, लेकिन सोमवार को धार, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, नरसिंहपुर समेत प्रदेश के 20 जिलों में अधिकतम तामपान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।

भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मिथिली नाम का तूफान उठा है। इसके साथ ही 24-25 नवंबर को उत्तर भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ पहुंच रहा है। इसके चलते अभी आने वाले एक हफ्ते तक तेज ठंड की संभावना नहीं है। वहीं, इस तूफान के असर से 26 और 27 नवंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। खासकर पश्चिमी हिस्से में वर्षा होने के आसार हैं।

बैतूल दिन में, पचमढ़ी रात में सबसे ठंडा

उन्होंने बताया कि सोमवार को बैतूल में दिन का तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात में पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके साथ ही राजगढ़ में पारा 13.6 डिग्री, दतिया में 13 डिग्री, ग्वालियर में 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Updated : 20 Nov 2023 8:17 PM GMT
author-thhumb

Web News

Web News


Next Story
Top