India Air Strike: पाकिस्तान पर भारत का जवाबी हमला शुरू, लाहौर- सियालकोट पर हवाई हमला

पाकिस्तान पर भारत का जवाबी हमला शुरू, लाहौर- सियालकोट पर हवाई हमला
X

India Air Strike on Lahore- Sialkot : नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद अब भारत ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। रिपोट्स के मुताबिक, भारत ने लाहौरऔर सियालकोट में हवाई हमला किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में मिसाइलें और ड्रोन से हमला किया। भारत ने पाकिस्तान के हवाई हमले को नाकाम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर आठ मिसाइलें दागीं और सभी को वायु रक्षा इकाइयों ने निष्क्रिय कर दिया। वहीं उधमपुर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोकने पर विस्फोटों की आवाज सुनी गई।

बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान के ड्रोन हमलों और मिसाइलों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना और थलसेना ने पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों और आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया है।

पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को मार गिराया

भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को मार गिराया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट मार गिराए हैं, इसमें दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान पर हमले के लिए राजस्थान से फाइटर प्लेन उड़े हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मिसाइलें दागी हैं।

जवाबी सैन्य कार्रवाई के तहत भारत ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को मार गिराया है। ये कार्रवाई भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा के पास की गई उच्च स्तरीय एयर डिफेंस ऑपरेशन का हिस्सा थी।

यह विमान पाकिस्तान की निगरानी और युद्ध नियंत्रण क्षमताओं का एक अहम हिस्सा माना जाता है, जिसे मार गिराकर भारत ने दुश्मन को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। AWACS विमान के गिरने से पाकिस्तान की हवाई निगरानी और संचार समन्वय प्रणाली को बड़ा झटका लगा है।


Tags

Next Story