IND A vs ENG Lions: खलील अहमद की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड बल्लेबाज़ ढेर, भारत को पहली पारी में बढ़त

IND A vs ENG Lions
India A vs England Lions 2nd Test: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया-ए ने पहली पारी में 21 रन की बढ़त ले ली है। केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत इंडिया-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम 327 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर खलील अहमद ने घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए। अंशुल कंबोज और तुषार देशपांडे ने भी 2-2 विकेट चटकाए और इंग्लिश बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया।
तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी को लगा बड़ा झटका
तीसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड लायंस की पारी संतुलित दिख रही थी, लेकिन जैसे ही जॉर्डन कॉक्स 45 रन बनाकर आउट हुए, टीम का संतुलन बिगड़ गया। उस समय स्कोर 219/3 था। इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। टीम ने अगले 24 रन के अंदर पांच अहम विकेट गंवा दिए और स्कोर अचानक 243/8 हो गया। भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
निचले क्रम ने इंग्लैंड को दिलाई वापसी
इंग्लैंड लायंस की पारी के आखिरी दो विकेटों ने टीम को संकट से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। 243/8 के स्कोर पर लग रहा था कि टीम जल्दी सिमट जाएगी, लेकिन 9वें से 11वें नंबर तक के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाल लिया। फरहान अहमद ने 24 रन, एडी जैक ने 16 रन और जोश टंग ने नाबाद 36 रन बनाकर अंतिम विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी की। इनकी बदौलत इंग्लैंड की टीम 327 तक पहुंच गई।इंडिया-ए की बढ़त को सीमित कर दिया।
