CG NEWS: गांव की चौपाल में सीएम साय ने लगाई PHE के सब इंजीनियर को फटकार, बोले- काम करो वरना सस्पेंड...

CM Vishnu Deo Sai Chaupal : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को हेलीकॉप्टर से जीपीएम (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) जिले के चुकतीपानी गांव पहुंचे। यहां सीएम साय ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया।
ग्रामीणों ने गांव में पेयजल व्यवस्था की समस्या की शिकायत सीएम साय से की। इस पर मुख्यमंत्री ने चौपाल के बीच जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही से नाराज होकर पीएचई के सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो।
सीएम साय के चुकतीपानी गांव में आगमन पर ग्रामीणों ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। आदिवासी बाहुल्य गांव, चुकतीपानी में सीएम साय ने आज चौपाल लगाई और ग्रामीणों से सरकार के विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। सीएम ने बताया कि पेयजल समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किए हैं, इसके अलावा अन्य परेशानियों को देखते हुए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है।
सीएम साय ने कड़े लहजे में पीएचई के सब इंजनियर को फटकार लगाते हुए कहा कि “या तो ईमानदारी से काम करो या फिर सस्पेंड होने को तैयार रहो. ये सरकार का काम है, कोई मजाक नहीं। गेट आउट।
चुकतीपानी में मुख्यमंत्री की घोषणा :
मिडिल स्कूल का होगा मरम्मत।
मिडिल स्कूल ग्राउंड को मिनी स्टेडियम के रूप में किया जाएगा विकसित ।
