पहलगाम आतंकी हमला: गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले के पीड़ितों से की मुलाकात, पीड़ितों को बंधाया ढांढस

गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले के पीड़ितों से की मुलाकात, पीड़ितों को बंधाया ढांढस
X

Home Minister Amit Shah met Pahalgam Terror Attack Victim : श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। गृहमंत्री शाह ने पीड़ितों को ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का वादा किया है। हमले से पीड़ित सभी लोग रो-रोकर अपनी पीड़ा गहमंत्री के सामने जाहिर कर रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी सहित सेना प्रमुखों द्वारा पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही है।

शीर्ष अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है और स्थानीय टुकड़ियों को अलर्ट रहने तथा आतंकवाद विरोधी अभियानों को और तेज करने को कहा गया है। तलाशी और विध्वंस अभियान चलाने के लिए हमले वाली जगह के पास के इलाकों में और अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है।

NIA की टीम करेगी आतंकी हमले की जांच

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच NIA की टीम करेगी। NIA की टीम बुधवार सुबह फोरेंसिक टीम के साथ श्रीनगर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि, NIA की टीम घटनास्थल का मुआयना करने के लिए कुछ ही देर में निकलेगी।


Tags

Next Story