Skin Care: गर्मियों में चेहरे की रौनक बनाए रखने के लिए आजमाएं कच्चा दूध, जानिए आसान तरीके

Skin Care: गर्मियों के मौसम में चेहरे की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। धूप, गर्म हवाएं और धूल-मिट्टी मिलकर त्वचा की चमक को फीका कर देती हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा हर मौसम में खिली-खिली रहे, तो किचन में मौजूद कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। कच्चा दूध त्वचा को नमी देने के साथ-साथ नेचुरल ग्लो भी देता है।
दरअसल, कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्किन को नमी देने, डेड स्किन हटाने और नए सेल्स बनाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह त्वचा को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने का काम भी बखूबी करता है। गर्मियों में स्किन केयर के लिए कच्चे दूध को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।
सीधा चेहरे पर लगाएं दूध
सबसे आसान तरीका है कि थोड़ा सा कच्चा दूध कॉटन बॉल में लेकर हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगा लें। कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें। रोजाना सुबह और रात में ऐसा करने से स्किन साफ, फ्रेश और मुलायम बनी रहती है।
कच्चा दूध और शहद का पैक
अगर आप और भी बेहतर निखार चाहती हैं, तो एक चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को डैमेज से बचाते हैं और दूध के पोषक तत्व स्किन को भीतर से पोषण देते हैं।
बेसन और दूध का फेस पैक
तेलिय त्वचा वालों के लिए बेसन और दूध का फेस पैक बहुत कारगर होता है। 1-2 चम्मच बेसन में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। यह पैक न केवल स्किन टोन सुधारता है बल्कि एक्स्ट्रा ऑयल को भी कंट्रोल करता है।
