- FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, महिला विश्व कप की मेजबानी भी छीनी
- शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकी ने बरसाई गोलियां, एक की मौत-दूसरा घायल
- पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरी, 6 जवान शहीद, कई घायल
- बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ
- चौथी पुण्यतिथि पर याद आए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री ने किया नमन
- विदिशा : दानमणि डेम में रिसाव से ग्रामीणों में हड़कंप, पानी खाली करने की कवायद शुरू, देखें वीडियो
- Ola जल्द लांच करेगी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किमी
- साकार होगा अपने घर का सपना, अल्प और मध्य वर्गीय आय वर्ग वालों के लिए सुनहरा अवसर
- भारत की प्रगति में उत्तर प्रदेश अव्वल, देश को 5 ट्रिलियन डाॅॅलर इकॉनमी बनाने में निभा रहा अहम भूमिका
- 23 लाख लोगों को 'झटपट' मिला बिजली कनेक्शन

भोजन करें ऐसे, नहीं होंगे बीमार
X
नई दिल्ली। भोजन भूख होने पर ही करे बिना भूख के भोजन करने से हम बीमार पड़ते है बगैर भूख के भोजन तो जानवर भी नहीं करते हैं किन्तु मनुष्य भूख हो अथवा न हो वह भोजन कर ही लेता है इसीलिए कहावत है -कि मनुष्य संसार का सबसे अस्वस्थ प्राणी है यदि हम बिना भूख के भोजन ग्रहण करते है तो पाचक रस नहीं बनने के कारण भोजन ठीक प्रकार से पच नहीं पाता व शरीर अनेक रोगों का शिकार हो जाता है। बिना भूख के भोजन बिल्कुल भी न करें, स्वस्थ रहेंगे।
हम आपको बता दें कि अन्न को परमब्रम्ह का प्रसाद समझकर ग्रहण करना चाहिए, ऐसा मानना चाहिए कि हम भोजन के रूप में साक्षात् ब्रम्ह का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं, क्योंकि हमे कुछ घंटे नहीं मिले तो हमारी हालत वैसी हो जाती है जैसे बिना ईंधन के गाड़ी। भोजन ठूँस-2 कर नहीं करना चाहिए। भोजन भूख से थोड़ा कम ग्रहण करें, क्योंकि अत्यधिक भोजन करने से उसका पाचन ठीक प्रकार से नहीं हो पाता है और हम कब्ज के शिकार हो जाते है।
भोजन करते समय किसी भी तरह की कोई गतिविधि न करें,जैसे टी.वी. देखना, स्मार्टफोन चलना, अखबार पढ़ना, और कोई तनाव पूर्ण काम न करें। भोजन हमेशा शांति से करें, क्योंकि भोजन के समय इस तरह की कोई गतिविधि करने से हमारे पाचन रसों के निर्माण में बाधा पड़ती है।
भोजन करें इतनी बार ग्रहण
वेदों में सुबह और शाम भोजन करने की लिखा है, आयुर्वेद में कहा गया हैं कि "एक टेम खावे योगी, 2 टेम खावे भोगी (संसारी), व 3 टेम खावे वो रोगी", किन्तु हम तो 3 क्या 4-5 बार खा लेते हैं बता दें कि भूख होने पर ही 2 बार भोजन करें। भोजन में नाश्ते को स्थान न दें, आवश्यकता हो तो नाश्ते में फल लिए जा सकते हैं। आजकल तो अमेरिका में भी इसी सिद्धांत का अनुसरण करके नाश्ता छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है।