Hair Tips: एलोवेरा से बालों की करें देखभाल, मिलेगा चमकदार और मजबूत हेयर

एलोवेरा से बालों की करें देखभाल, मिलेगा चमकदार और मजबूत हेयर
X
Hair Tips: अगर आप मजबूत और चमकदार बाल चाहते हैं तो इस नुस्खे को जरूर अपनाएं l

Hair Tips: आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं बहुत आम हो गई हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, प्रदूषण और गलत खानपान इसके पीछे की बड़ी वजहें हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बालों को खूबसूरत, मजबूत और चमकदार बनाना चाहते हैं तो एक आसान और नेचुरल उपाय कर सकते हैं l

बालों को बेहतर बनाने के लिए आप एलोवेरा लगा सकते हैं l इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों तक पहुंचकर उन्हें गहराई से पोषण देते हैं। इसकी ठंडी और चिकनी प्रकृति सिर की त्वचा को आराम देती है और बालों की समस्याओं को धीरे-धीरे खत्म करती है।

एलोवेरा से बालों को क्या-क्या फायदे होते हैं?

सबसे पहला फायदा ये है कि एलोवेरा बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। इसमें कुछ खास एंजाइम्स होते हैं जो सिर की डेड स्किन को साफ कर देते हैं जिससे बालों की जड़ें खुलती हैं और उनमें ऑक्सीजन व पोषक तत्व अच्छे से पहुंचते हैं। इसका सीधा असर बालों की लंबाई पर पड़ता है।

दूसरी बड़ी बात ये है कि एलोवेरा डैंड्रफ और स्कैल्प की ड्रायनेस से भी राहत दिलाता है। इसके एंटी-फंगल गुण खुजली और फंगल इंफेक्शन को कम करते हैं। साथ ही यह सिर की त्वचा को नम बनाए रखता है जिससे रूखापन नहीं होता।

कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल?

एलोवेरा का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप घर में मौजूद ताजे एलोवेरा की पत्ती लें उसका जेल निकालें और सीधे सिर की त्वचा पर लगाएं। इसे करीब 30 मिनट तक सिर पर रहने दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। कुछ ही हफ्तों में आपको बालों में फर्क दिखने लगेगा।

Tags

Next Story