Skin Cancer: त्वचा पर दिख रहे इन अजीब लक्षणों को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं स्किन कैंसर के संकेत

त्वचा पर दिख रहे इन अजीब लक्षणों को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं स्किन कैंसर के संकेत
X

Pic: Social Media

Skin Cancer: स्किन कैंसर त्वचा पर होने वाली सबसे गंभीर बीमारी है। इसे मेडिकल की भाषा में मेलेनोमा भी कहा जाता है।

Skin Cancer: देश और दुनिया में बढ़ते प्रदूषण के चलते कई बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। इसके चलते सबसे ज्यादा रोग त्वचा को लेकर दिखाई दे रहे हैं। वह लोग जिनकी स्किन थोड़ी ज्यादा सेंसिटिव है उन्हें त्वचा संबंधी कई बीमारी होने का खतरा ज्यादा होता है। ज्यादातर बीमारी बैक्टीरिया और संक्रमण की वजह से होती हैं। इसके चलते कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है जिसका इलाज बेहद कठिन है। संक्रमित बीमारी त्वचा के एक हिस्से से पूरे शरीर में फैल सकती है। त्वचा की सबसे खतरनाक बीमारी में स्किन कैंसर का नाम शामिल है।

स्किन कैंसर है सबसे गंभीर बीमारी

आमतौर पर हर व्यक्ति को त्वचा संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ता है। टीनएजर्स की स्किन पर पिंपल्स या मुंहासे हो जाते हैं। हालांकि यह एक सामान्य दिक्कत है। त्वचा पर होने वाली सामान्य बीमारियों में मुंहासों के अलावा एलोपेसिया एरीटा और एटोपिक डर्माटाइटिस (एक्जिमा) भी शामिल हैं। इन सामान्य परेशानियों का आसानी से उपचार किया जा सकता है। त्वचा संबंधी गंभीर बीमारी होने पर व्यक्ति को लंबे समय तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। त्वचा पर होने वाली गंभीर बीमारियों के नाम सोरायसिस, रोसैसिया और विटिलिगो हैं। स्किन कैंसर त्वचा पर होने वाली सबसे गंभीर बीमारी है। इसे मेलेनोमा भी कहा जाता है।

स्किन कैंसर होने के कारण और शुरुआती लक्षण

स्किन कैंसर होने पर त्वचा के सेल यानी कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि होती है। जिसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता। इसके होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जिनमें अनुवांशिक (जेनेटिक्स) कारण सबसे प्रमुख है। इसके साथ ही यूवी किरणों के संपर्क में आने और बार-बार सन बर्न होने पर भी स्किन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसके शुरुआती लक्षण के रूप में शरीर के किसी भी हिस्से पर किसी भी रंग या आकार का तिल उभरता नजर आता है। साथ ही तिल के रंग में बदलाव भी देखा जा सकता है। इसके अलावा स्किन पर पैच पड़ना, घाव हो जाना, लगातार खुजली होना, त्वचा का बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो जाना या रंगीन धब्बा उभर आना स्किन कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं।

स्किन कैंसर होने पर क्या करें

शरीर में ऐसे लक्षण नजर आने पर बिना वक्त गंवाए डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। अगर स्किन कैंसर अपने शुरुआती चरणों में है तो बहुत हद तक संभव है कि इसका इलाज हो सकता है। इसके साथ ही त्वचा संबंधी परेशानियों से बचने के लिए धूप में जाने से बचना चाहिए। उन व्यक्तियों को खास ध्यान देने की जरूरत है जिनकी स्किन काफी पतली है। धूप में निकलने से पहले पूरे शरीर को कपड़े से ढ़कना नहीं भूलना चाहिए। धूप और यूवी किरणों से बचने के लिए किसी अच्छी सनस्क्रीन का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Tags

Next Story