Skin Care Tips: घर पर बनाएं बेहतरीन शीट मास्क, चमकदार बनेगी त्वचा

Skin Care Tips: धूप, धूल और प्रदूषण की वजह से हमारी स्किन पर कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं जैसे रूखापन, दाग-धब्बे, थकावट और नमी की कमी। ऐसे में बाजार में मिलने वाले शीट मास्क की जगह आप घर पर बनाएं हुए शीट मास्क को लगा सकते हैं l इसे बनाना भी बहुत आसान है l
राइस वॉटर शीट मास्क
चावल का पानी स्किन के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है। यह त्वचा को ब्राइट और ग्लोइंग बनाता है। इसके लिए आधा कप चावल को रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इस पानी को छानकर अलग कर लें। अब एक मलमल का कपड़ा इस पानी में भिगोकर आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। फिर इसे अपने साफ चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद निकालें। स्किन को हल्के हाथों से मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
एलोवेरा-तरबूज शीट मास्क
एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है और तरबूज उसका ठंडक और फ्रेशनेस बढ़ाता है। सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें और उसमें थोड़ा तरबूज का जूस मिलाएं। इस मिश्रण में मलमल का कपड़ा डुबोकर फ्रिज में ठंडा करें और फिर चेहरे पर 20 मिनट लगाएं। इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और थकान दूर होगी।
खीरे और गुलाबजल से शीट मास्क
खीरा और गुलाबजल दोनों ही स्किन को हाइड्रेट और रिफ्रेश करने के लिए जाने जाते हैं। खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकालें, उसमें गुलाबजल मिलाएं और फिर कपड़ा भिगोकर फ्रिज में रखें। ठंडा होने पर इसे चेहरे पर लगाएं। यह मास्क स्किन को तुरंत तरोताज़ा बना देता है।
