Hair Care: नींबू से मिलेगा बालों को जबरदस्त फायदा, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका

नींबू से मिलेगा बालों को जबरदस्त फायदा, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका
X
Hair Care: बालों में नींबू लगाने से कई तरह से फायदे मिलते हैं। जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल।

Hair Care: अगर आपके बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो गए हैं और आप लंबे समय से कोई घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं तो आपके किचन में मौजूद नींबू आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। आजकल लोग इतना ज्यादा व्यस्त रहने लग गए हैं कि उन्हें अपने बालों की देखभाल के लिए समय ही नहीं मिलता। ऐसे में लोग महँगी ट्रीटमेंट लेते हैं जिससे कि वो अपने बालों देखभाल कर सके। लेकिन कुछ घरेलु उपाय से भी आप अपने बालों का अच्छे से ध्यान रख सकते है।

घर में मौजूद निम्बू हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन C, सिट्रिक एसिड और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो बालों को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। नींबू को आप अलग-अलग तरीकों से अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

नींबू पानी से बालों की देखभाल

इसके लिए 2 से 4 नींबू का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। शैंपू करने के बाद इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें। इससे डैंड्रफ की समस्या कम होगी और स्कैल्प भी साफ रहेगा।

नींबू और एलोवेरा जेल लगाएं

एक चम्मच नींबू का रस लें और उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे बालों की जड़ों में लगाकर आधे घंटे तक छोड़ दें। यह मास्क स्कैल्प को ठंडक देता है, डैंड्रफ हटाता है और बालों को मुलायम बनाता है।

नींबू और दही का हेयर मास्क

नींबू और दही मिलाकर बना हेयर मास्क भी बेहद फायदेमंद होता है। दही में मौजूद प्रोटीन और लैक्टिक एसिड बालों को पोषण देते हैं, जबकि नींबू स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाता है। यह मास्क हफ्ते में एक बार लगाएं।

नींबू, दही और नारियल तेल का मिश्रण

इन तीनों को मिलाकर तैयार किया गया हेयर मास्क बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। यह नुस्खा खासतौर पर हेयरफॉल कम करने और बालों में चमक लाने के लिए असरदार माना जाता है।

Tags

Next Story