Skin Care: गर्मी में मुरझाए चेहरे को कैसे बनाये चमकदार, जानें कुछ घरेलू टिप्स

गर्मी में मुरझाए चेहरे को कैसे बनाये चमकदार, जानें कुछ घरेलू टिप्स
X
Skin Care: गर्मियों के मौसम में हर किसी का चेहरा बेजान पड़ जाता है जिसके लिए हर कुछ न कुछ उपाय करता है कि चेहरा सही और चमकदार बना रहे। जानें इसके लिए क्या है आसान टिप्स।

Skin Care: गर्मी का मौसम आते ही चेहरे की चमक जैसे गायब होने लगती है। धूप, धूल और पसीने की वजह से स्किन डल और बेजान नजर आने लगती है। सुबह उठते ही चेहरा मुरझाया हुआ दिखे तो दिनभर मूड भी थोड़ा डाउन रहता है। लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ देसी और घरेलू चीजों की मदद से चेहरे पर फिर से वही ताजगी और ग्लो ला सकती हैं। आइए जानते हैं कि गर्मियों में सुबह उठकर किन आसान नुस्खों से चेहरा चमकाया जा सकता है।

चावल का पानी चेहरे पर लगाएं

चावल का पानी स्किन के लिए किसी जादू से कम नहीं है। रात में थोड़े से चावल पानी में भिगोकर रख दीजिए। सुबह उठकर चावलों को निकाल दें और जो पानी बचा है, उससे अपना चेहरा धो लें। इससे चेहरे पर नेचुरल चमक आएगी और दिनभर स्किन फ्रेश लगेगी। ये तरीका बिलकुल सिंपल है और असरदार भी।

बेसन और हल्दी का पेस्ट लगाएं

बेसन और हल्दी हमारी दादी-नानी के टाइम से स्किन के बेस्ट फ्रेंड रहे हैं। एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी मिलाइए, और उसमें थोड़ा दूध या पानी डालकर पेस्ट बना लीजिए। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दीजिए और फिर हल्के हाथों से धो लीजिए। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरा एकदम दमक उठेगा।

नारियल का तेल

अगर स्किन बहुत ज्यादा रूखी-सूखी लग रही हो तो नारियल तेल से अच्छा कुछ नहीं। बस थोड़ा सा ऑयल लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। करीब 5-10 मिनट बाद फेस वॉश कर लें। इससे न सिर्फ स्किन सॉफ्ट होगी बल्कि दिनभर मॉइस्चराइज भी रहेगी।

दूध का इस्तेमाल

दूध सिर्फ पीने के लिए नहीं, चेहरे के लिए भी कमाल का है। सुबह उठते ही कॉटन में थोड़ा दूध लें और पूरे चेहरे पर लगा लें। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन की सारी गंदगी साफ हो जाएगी और एक नैचुरल ब्राइटनिंग आ जाएगी।

Tags

Next Story