Skin Care Tips: गर्मियों में चेहरा चमकाएगा ये घरेलू फेस पैक, जानिए मुल्तानी मिट्टी के साथ कौन-से रस मिलाना है फायदेमंद

Skin Care Tips: गर्मी का मौसम शुरू होते ही चेहरे पर धूप, धूल और पसीने का असर दिखने लगता है। त्वचा रूखी हो जाती है, दाग-धब्बे बढ़ने लगते हैं और चेहरा अपनी चमक खो देता है। ऐसे में अगर आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बजाय कुछ घरेलू उपाय अपनाएं, तो आपकी स्किन न सिर्फ हेल्दी रहेगी, बल्कि उसमें नेचुरल निखार भी बना रहेगा।
मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं ये 3 असरदार रस
आलू का रस
आलू का रस स्किन को नेचुरल रूप से चमकदार बनाता है। इसे फेस पैक बनाने के लिए एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और उसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें। कुछ दिनों में ही चेहरे की रंगत साफ नजर आने लगेगी।
टमाटर का रस
टमाटर में नेचुरल एसिड होते हैं जो टैनिंग दूर करने और चेहरे से दाग-धब्बे मिटाने में मदद करते हैं। टमाटर का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। इससे त्वचा साफ, मुलायम और चमकदार बनती है।
नींबू का रस
नींबू में मौजूद विटामिन C त्वचा से पिंपल्स और दाग हटाने में बेहद कारगर है। नींबू का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाएं, इससे त्वचा पर जमी गंदगी साफ होती है और झुर्रियां भी धीरे-धीरे कम होती हैं।
अगर आप गर्मियों में इन घरेलू नुस्खों को अपनाते हैं, तो न केवल स्किन की समस्याओं से राहत मिलेगी, बल्कि बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के आपका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग बना रहेगा।
